Main Taare ("From Notebook")

10 views

Lyrics

मैं तारे तोड़ के लाऊँ
 मेरे इतने लंबे हाथ नही
 मैं तारे तोड़ के लाऊँ
 मेरे इतने लंबे हाथ नही
 सबके जैसा हूँ मैं भी
 कोई मुझमे अलग सी बात नही
 हाँ मुझमे अलग सी बात नही
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 सपनो में मेरे अजनबी
 धीरे से दाखिल हो कभी
 गलियों गलियों तेरा क़िस्सा आम है
 सारे चनारों पे लिखा
 सारे पहाड़ों पे लिखा
 आयत आयत जैसा तेरा नाम है
 सपना ये सच कर पाऊँ
 मेरे ऐसे तो हालात नही
 सबके जैसा हूँ मैं भी
 कोई मुझमे अलग सी बात नही
 हाँ मुझमे अलग सी बात नही
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 रेशा रेशा तुझको बुनता हूँ
 केसर केसर तुझको चुनता हूँ
 बस एक वहम है यार
 मीठा सा भरम है तू
 अफवाहें ये भी मैं सुनता हूँ
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 दिल फिर भी चुप के से
 ये पूछ रहा तुमसे
 तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:37
Key
9
Tempo
168 BPM

Share

More Songs by Salman Khan

Similar Songs