Main Taare ("From Notebook")
10
views
Lyrics
मैं तारे तोड़ के लाऊँ मेरे इतने लंबे हाथ नही मैं तारे तोड़ के लाऊँ मेरे इतने लंबे हाथ नही सबके जैसा हूँ मैं भी कोई मुझमे अलग सी बात नही हाँ मुझमे अलग सी बात नही दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या सपनो में मेरे अजनबी धीरे से दाखिल हो कभी गलियों गलियों तेरा क़िस्सा आम है सारे चनारों पे लिखा सारे पहाड़ों पे लिखा आयत आयत जैसा तेरा नाम है सपना ये सच कर पाऊँ मेरे ऐसे तो हालात नही सबके जैसा हूँ मैं भी कोई मुझमे अलग सी बात नही हाँ मुझमे अलग सी बात नही दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या रेशा रेशा तुझको बुनता हूँ केसर केसर तुझको चुनता हूँ बस एक वहम है यार मीठा सा भरम है तू अफवाहें ये भी मैं सुनता हूँ दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:37
- Key
- 9
- Tempo
- 168 BPM