Hangover (From "Kick")
8
views
Lyrics
(Oh) जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते (Oh) जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते मैंने देखा तुझे भुला के, हर एक तरक़ीब लगा के हर नुस्ख़े को आज़मा के, पर दिल से कभी ना उतरे (उतरे, उतरे) Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते (Oh) जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते मैंने देखा तुझे भुला के, हर एक तरक़ीब लगा के हर नुस्खे को आज़मा के, पर दिल से कभी ना उतरे (उतरे, उतरे) Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का ♪ जाने कब मेरी नींद उड़ी सोई-सोई रातों में जाने कब मेरा हाथ गया ਸੋਹਣਿਆ, तेरे हाथों में (Oh) जाने कब मेरी नींद उड़ी सोई-सोई रातों में जाने कब मेरा हाथ गया ਸੋਹਣਿਆ, तेरे हाथों में (oh) चल पड़ते तेरी ओर, मैं जब भी क़दम उठाती हूँ जाऊँ तुझ से दूर-दूर तो पास तेरे आ जाती हूँ मैंने देखा तुझे भुला के, हर एक तरक़ीब लगा के हर नुस्ख़े को आज़मा के, पर दिल से कभी ना उतरे (उतरे, उतरे) Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का ♪ एक जगह पे कभी रुका नहीं, एक जगह पे कभी टिका नहीं जैसा मैंने चाहा, मुझे वैसा कोई दिखा नहीं (Oh) एक जगह पे कभी रुका नहीं, एक जगह पे कभी टिका नहीं जैसा मैंने चाहा, मुझे वैसा कोई दिखा नहीं (oh) पर जब से देखा तुझे, जो हुआ नहीं वो होने लगा दिल मेरा मुझे जगा के खुद सीने में सोने लगा मेरी फ़ितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है बस अब तो दुआ यही है कि दिल से कभी ना उतरे (उतरे, उतरे) Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का Hangover तेरी यादों का, hangover तेरी बातों का Hangover, oh Hangover Hangover, oh
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:15
- Key
- 6
- Tempo
- 90 BPM