Main Hoon Hero Tera (Salman Khan Version)
Lyrics
आँखों के पन्नों पे मैंने लिखा था सौ दफ़ा लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था हुआ ना होठों से बयां खुद से नाराज़ हूँ, क्यूं बे-आवाज़ हूँ मेरी खामोशियाँ है सज़ा दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता किस हक़ से कहूँ बता के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा (मैं हूँ हीरो, हीरो तेरा) राहों में भी, हर कदम, मैं तेरे साथ चला हाथों में थे, ये हाथ मगर, फिर भी रहा फासला सीने में है छुपे, एहसास प्यार के बिन कहे तू सुन ले ज़रा दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता किस हक़ से कहूँ बता के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा तेरी वज़ह, से है मिली, जीने की सब ख्वाहिशें पा लूँ तेरे, दिल में जगह, है ये मेरी कोशिशें मैं बस तेरा बनूँ, बिन तेरे ना रहूँ मैंने तो माँगी है ये दुआ दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता किस हक़ से कहूँ बता के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा के मैं हूँ हीरो तेरा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:44
- Key
- 5
- Tempo
- 110 BPM