Main Hoon Hero Tera (Salman Khan Version)

Lyrics

आँखों के पन्नों पे
 मैंने लिखा था सौ दफ़ा
 लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था
 हुआ ना होठों से बयां
 खुद से नाराज़ हूँ, क्यूं बे-आवाज़ हूँ
 मेरी खामोशियाँ है सज़ा
 दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता
 किस हक़ से कहूँ बता
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 (मैं हूँ हीरो, हीरो तेरा)
 राहों में भी, हर कदम, मैं तेरे साथ चला
 हाथों में थे, ये हाथ मगर, फिर भी रहा फासला
 सीने में है छुपे, एहसास प्यार के
 बिन कहे तू सुन ले ज़रा
 दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता
 किस हक़ से कहूँ बता
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 तेरी वज़ह, से है मिली, जीने की सब ख्वाहिशें
 पा लूँ तेरे, दिल में जगह, है ये मेरी कोशिशें
 मैं बस तेरा बनूँ, बिन तेरे ना रहूँ
 मैंने तो माँगी है ये दुआ
 दिल है ये सोचता, फिर भी नहीं पता
 किस हक़ से कहूँ बता
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 के मैं हूँ हीरो तेरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:44
Key
5
Tempo
110 BPM

Share

More Songs by Salman Khan

Similar Songs