Humraah (From "Malang - Unleash The Madness")
14
views
Lyrics
दिल को जाने ये क्या हुआ मिल के अपना सा तू लगा कैसे मैं करूँ बयाँ तुम से? ये जुनूँ है या गुमाँ? ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले जाने कहाँ हम चले, हम चले चाहे जो भी दिल करे, दिल करे जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ ♪ एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता? कोई जाने ना दूसरा समझे तू ही मेरी ज़ुबाँ मैंने मुझ सा दीवानापन, ओ देखा ना कहीं तेरे सिवा तुझ से दिन शुरू, शामें ढलें अब तो नज़र से भी ना तू हटे जितनी हैं फ़ुर्सतें, फ़ुर्सतें दे दूँ सारी मैं तुझे, तू मुझे जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ ♪ एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता? डर की दीवारें टूटी, दिल का जहाँ दिखा है आँखों ने आज देखा ख़्वाबों का आसमाँ है तेरा करता हूँ शुक्रिया जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझ को, तुझ को ही चाहूँ हमराह, अब से मेरा तू हमराह, मैं भी तेरा हूँ (हमराह, मैं भी तेरा हूँ) (जिस राह, जिस राह, मैं भी...) एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:59
- Key
- 11
- Tempo
- 156 BPM