Sarse Sarak Gayee
Lyrics
सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो मुझसे लिपट गयी तेरी चुनरी हो चल गया तेरे प्यार का जादू दिल पे रहा ना मेरा काबू हो हो हो हो सर से सरक गयी मेरी चुनरी हो तुज़से लिपट गयी मेरी चुनरी हो चल गया तेरे प्यार का जादू दिल पे रहा ना मेरा काबू हो हो हो सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो ना जाने कब तूने करार छीना मैं ने कुछ भी ना जाना चुराके मेरी रातों की नींद तूने कर दिया है दीवाना मेरी नज़र ना हटी है एक पल तुझपेजो ठहरी देखो ना ऐसी दीवानगी से तुमको कसम है मेरी हो हो हो हो सर से सरक गयी मेरी चुनरी हो तुझसे लिपट गयी मेरी चुनरी हो चल गया तेरे प्यार का जादू दिल पे रहा ना मेरा काबू हो हो हो हो सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो किया है तूने यह मेरा हाल कैसा दर्द जाता नही है छाई है ख़यालो में बेखुदी सी होश आता नही है छाने लगा है यह रंग कैसा मुझपे चाहत का मुझ को हुआ है एहसास दिलबर तेरी मोहब्बत का हो हो हो हो सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो मुझसे हा लिपट गयी तेरी चुनरी हो चल गया तेरे प्यार का जादू दिल पे रहा ना मेरा काबू हो हो हो हो सर से आ सर से सर से सरक गयी तेरी चुनरी हो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:45
- Key
- 6
- Tempo
- 132 BPM