Chal Pyar Karegi (From "Jab Pyaar Kisise Hota Hai")

4 views

Lyrics

ओ, लड़के दीवाने, कहाँ से आया तू?
 दुल्हन को ले जाने, कहाँ से आया तू?
 ओ, लड़के दीवाने, कहाँ से आया तू?
 दुल्हन को ले जाने, कहाँ से आया तू?
 चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 हो, चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 ओ, मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 अरे, तू हाँ कर, या ना कर, तेरी मर्जी ਸੋਹਨੀਏ
 हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
 डोली में बिठा कर ले जायेंगे
 हम घर में कहीं छुप जायेंगे
 संग तेरे नहीं हम जायेंगे
 हो, चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 अरे, तू हाँ कर, या ना कर, तेरी मर्जी ਸੋਹਨੀਏ
 हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
 अरे, डोली में बिठा कर ले जायेंगे
 हम घर में कहीं छुप जायेंगे
 संग तेरे नहीं हम जायेंगे
 चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 ♪
 होए, होए, होए
 अहा, अहा, अहा
 ♪
 ओ, गोरे-गोरे मुखड़े वाली
 ओ, काले-काले नैनों वाली
 मान मेरा एहसान कि मैंने 'हाँ' कर दी
 तू वरना कुँवारी रह जाती
 ये शादी हमारी रह जाती
 (तू वरना कुँवारी रह जाती)
 (ये शादी हमारी रह जाती)
 चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 हो-हो-हो, हा-हा-हा-हा-हा-हा
 हो-हो-हो, हा-हा-हा-हा-हा-हा
 ♪
 जा, मैं नहीं करती शादी-वादी
 मुझको प्यारी है ये आज़ादी
 मैं तो अपने बाबुल के बाहों की बुलबुल हूँ
 बस तुझसे मुझे ये कहना है
 पिंजरे में मुझे नहीं रहना है
 बस तुझसे मुझे ये कहना है
 पिंजरे में मुझे नहीं रहना है
 चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 ओ, मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 होए, होए, होए
 अहा, अहा, अहा
 ♪
 आँखों से काजल ले जायेंगे
 ज़ुल्फ़ों के बादल ले जायेंगे
 अरे, हम आये हैं दूर से, यूँ वापस ना जायेंगे
 हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
 अरे, हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे
 हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
 अरे, हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे
 चल प्यार करेगी? "हाँ, जी, हाँ, जी"
 मेरे साथ चलेगी? "ना, जी, ना, जी"
 अरे, तू हाँ कर, या ना कर, तेरी मर्जी ਸੋਹਨੀਏ
 हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
 अरे, डोली में बिठा कर ले जायेंगे
 हम घर में कहीं छुप जायेंगे
 संग तेरे नहीं हम जायेंगे
 ♪
 हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
 हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे, हाँ
 हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
 अरे, हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:18
Key
5
Tempo
100 BPM

Share

More Songs by Jatin-Lalit

Albums by Jatin-Lalit

Similar Songs