Odh Li Chunariya Tere Naam Ki

4 views

Lyrics

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 ♪
 तेरे प्यार में डूब गए हैं
 हम खुद को ही भूल गए हैं
 ओ, मेरे दिलदार
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या
 प्यार किया तो डरना क्या?
 जब प्यार किया तो डरना क्या?
 ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की
 ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की
 चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या
 प्यार किया तो डरना क्या?
 ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 ♪
 तनहा-तनहा था ये दिल, खोया-खोया था ये दिल
 बेचैनी का आलम था, सूना मन का आँगन था
 जब से तुम हो मिले, मिट गए सब गिले
 जब से तुम हो मिले, मिट गए सब गिले
 मैंने भी ये तय किया है
 आएगी तेरी डोली मेरे ही अँगना
 ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की
 चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या
 प्यार किया तो डरना क्या?
 ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 ♪
 तौबा-तौबा ये आँखें, कहती हैं १००-१०० बातें
 जाने कैसा जादू है, मेरा दिल बेकाबू है
 रब से जब माँगा, बस तुझे माँगा
 रब से जब माँगा, बस तुझे माँगा
 प्यास की बिंदिया चमका दे तू
 मुझको कंगन पहना दे तू
 कर दे शगुन, सजना
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या
 प्यार किया तो डरना क्या?
 ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?
 ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:19
Key
1
Tempo
119 BPM

Share

More Songs by Jatin-Lalit

Albums by Jatin-Lalit

Similar Songs