O Jaana Na Jaana
4
views
Lyrics
ओ जानाँ, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना ओ जानाँ, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना जहाँ भी तू जाए, तेरे पीछे आए ये तेरा आशिक़ पुराना ओ जानाँ, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना जहाँ भी तू जाए, तेरे पीछे आए ये तेरा आशिक़ पुराना ओ जानाँ, ना जाना... ज़ोर चलता नहीं, क्या करूँ? Hey, दिल संभलता नहीं, क्या करूँ? हाय हाँ, ऐसा काँटा लगा प्यार का अब निकलता नहीं, क्या करूँ? तेरी निगाहों का मैं बन गया हूँ निशाना ओ जानाँ, ना जाना, ये दिल तेरा दीवाना जहाँ भी तू जाए, तेरे पीछे आए ये तेरा आशिक़ पुराना ओ जानाँ, ना जाना... सारी दुनिया से हम रूठ के अरे, आ मोहब्बत करें टूट के हो, उड़ ना जाए कभी क्या पता कोई भँवरा मुझे लूट के भँवरा नहीं है, मेरा नाम है परवाना ओ जानाँ, ये माना, तू है मेरा दीवाना ओ जानाँ, ये माना, तू है मेरा दीवाना तू करे जो इशारा, चली आऊँ, यारा, मैं छोड़ के ये ज़माना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:20
- Tempo
- 128 BPM