Humko Humise Chura Lo
2
views
Lyrics
हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले खो ना जाएँ दूर तुम से हो ना जाएँ पास आओ, गले से लगा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले खो ना जाएँ दूर तुम से हो ना जाएँ पास आओ, गले से लगा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो ♪ ये दिल धड़का दो, ज़ुल्फ़ें बिखरा दो शरमा के अपना आँचल लहरा दो हम ज़ुल्फ़ें तो बिखरा दें दिन में रात ना हो जाए हम आँचल तो लहरा दें पर बरसात ना हो जाए होने दो बरसातें, करनी हैं कुछ बातें पास आओ, गले से लगा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले खो ना जाएँ दूर तुम से हो ना जाएँ पास आओ, गले से लगा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो ♪ "तुम पे मरते हैं, हम मर जाएँगे" ये सब कहते हैं, हम कर जाएँगे चुटकी-भर सिंदूर से तुम अब ये माँग ज़रा भर दो कल क्या हो, किसने देखा सब कुछ आज, अभी कर दो हों ना हों सब राज़ी, दिल राज़ी, रब राज़ी पास आओ, गले से लगा लो हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हो, हमको हमीं से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले खो ना जाएँ दूर तुम से हो ना जाएँ पास आओ, गले से लगा लो पास आओ, गले से लगा लो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:53
- Key
- 6
- Tempo
- 86 BPM