Shaamat (From "Ek Villain Returns")
12
views
Lyrics
मना किया मैंने, फिर भी सुनी ना तूने एक मेरी ♪ मना किया मैंने, फिर भी सुनी ना तूने एक मेरी चला है तू करने, यारा, वही जो तेरी है मर्ज़ी मेरे दिल तोड़ा, तुझे दर्द अब ना मिले हो, आज यूँ तुझे मिलने मोहब्बत आई है लगता है, दिल, तेरी शामत आई है दिन का चैन, रातों की नींदें चुराई हैं लगता है, दिल, तेरी शामत आई है ♪ हमको ख़बर अब है कहाँ, जाने क्या हो रहा यहाँ जब से मिले हो तुम मुझे, बन गए हो तुम ही जहाँ आगे जाने से पहले, दिल, एक दफ़ा सोच ले आज यूँ तुझे मिलने मोहब्बत आई है लगता है, दिल, तेरी शामत आई है हाँ, दिन का चैन, रातों की नींदें चुराई हैं लगता है, दिल, तेरी शामत आई है ♪ देखा है जब से तुम्हें, हाँ, तुमको ही देखते हैं सोचते हैं, क्यूँ तुमको इतना ज़्यादा सोचते हैं ऐसे ना ले, दिल मेरे, इश्क़ के फ़ैसले हाँ, आज यूँ तुझे मिलने मोहब्बत आई है लगता है, दिल, तेरी शामत आई है दिन का चैन, रातों की नींदें चुराई हैं लगता है, दिल, तेरी शामत आई है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:34
- Key
- 10
- Tempo
- 98 BPM