Pagal Mujhe Tum Kahoge
Lyrics
गलियों में जब तेरी धूप हो पलकों को दूँ मैं बिछा दरिया मैं बन जाऊँ जब कभी प्यास दे तुझको सता चाहूँ मैं तुझको बेपनाह जानोगे इश्क़ की इंतिहा "पागल," मुझे तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे मुझ सा तो आशिक़ था ना राँझा "पागल," तुम कहोगे ♪ मेरा ये हँसना, मेरा ये रोना तुमसे ही है, जान-ए-जाँ तेरी ही बातें मेरी ज़बाँ पे रहने लगीं हर दफ़ा पूछे जहाँ ये, "ज़िंदगी क्या है?" नाम तेरा दूँ बता चाहूँ मैं तुझको बेपनाह जानोगे इश्क़ की इंतिहा "पागल," मुझे तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे मुझ सा तो आशिक़ था ना राँझा "पागल," तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे "पागल," मुझे तुम कहोगे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:21
- Key
- 9
- Tempo
- 140 BPM