Sanam Teri Kasam
12
views
Lyrics
बेतहाशा दिल ने तुझ को ही चाहा है हर दुआ में मैंने तुझ को ही माँगा है तेरा जाना जैसे कोई बददुआ तेरा जाना जैसे कोई बददुआ दूर जाओगे जो तुम मर जाएँगे हम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम ♪ हुआ ये क्या हश्र मेरा? जुदा हुआ सब्र मेरा मैं तेरे बिन एक लमहा क्यूँ कभी ना जिया? रात भर अश्को ने तुझ को पुकारा है हर दुआ में मैंने तुझ को ही माँगा है तेरा जाना जैसे कोई बददुआ दूर जाओगे जो तुम मर जाएँगे हम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम ♪ नशा तेरा दिल को लगा देना नहीं मुझ को दग़ा मैं तेरी आदत का मारा, है क्या मेरी ख़ता? तेरे बिन नामुमकिन अपना गुज़ारा है हर दुआ में मैंने तुझ को ही माँगा है तेरा जाना जैसे कोई बददुआ दूर जाओगे जो तुम मर जाएँगे हम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम, ओ-ओ सनम, तेरी क़सम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:14
- Tempo
- 150 BPM