Banda Tera Aashiq Ho Gaya
Lyrics
हुआ मस्ताना, तेरा ही अफसाना सुना है ये दीवाना, सुने ये जमाना सजा है वीराना, खुला है मेखाना लूटाऐं नज़राना जमीन और आसमां सितम मुझपे ढाए ये तेरी निगाहें मचलती अदाएं, करू क्या बयां? बंदा तेरा आशिक हो गया बंदा तेरा आशिक हो गया ♪ सांसों की दीवानगी सब कुछ खुल के कहने लगी आंखो की आवारगी थमते-थमते बढ़ने लगी चेन सारा मेरा देखो कैसे खो गया अब तो खाबो की छाव में, मैं सो गया बंदा तेरा आशिक हो गया बंदा तेरा आशिक हो गया ♪ शम्मा सी एक प्यार की, दिल में तेरे भी जलती लगे तुझको अपना चाहना जैसे कोई गलती लगे तेरे प्यार में, पागल सा मैं हो गया कहते हैं सब मुझको, तू तो गया बंदा तेरा आशिक हो गया बंदा तेरा आशिक हो गया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:54
- Key
- 6
- Tempo
- 129 BPM