Agar Tu Hota (From "Baaghi")
Lyrics
मेरी राहों में पड़े तेरे पैरों के निशाँ ने कहा, ने कहा तेरी साँसों से जुड़ी मेरी साँसों की वफ़ा ने कहा, ने कहा गिरते इन आँसुओं में कुछ तो तुझ सा लगे है इन अश्कों में मैं ना खोता अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम ♪ पाँव को थे मिले ज़मीं की तरह आँखों में क्यूँ हुए नमी की तरह? दिल को तुम कहते थे, "खुदा का है घर" छोड़ के क्यूँ गए अजनबी की तरह? गिरते इन आँसुओं में कुछ तो तुझ सा लगे है इन अश्कों में मैं ना खोता अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम ♪ बिन तेरे, देख मैं ज़रा सा लगूँ ग़म से ही आजकल भरा सा लगूँ "छोड़ दे साथ ना ज़िंदगी मेरी" सोच के बात ये डरा सा लगूँ गिरते इन आँसुओं में कुछ तो तुझ सा लगे है इन अश्कों में मैं ना खोता अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम अगर तू होता तो ना रोते हम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:28
- Key
- 11
- Tempo
- 144 BPM