Tu Mera Nahi
Lyrics
चला गया मैं दूर, तूने भी रोका नहीं दिल को दर्द ऐसा मिला, जिसकी दवा नहीं लड़ पड़ा लकीरों से, पर कुछ भी हुआ नहीं चलो ये मान भी लिया, अब तू मेरा नहीं, तू मेरा नहीं चला गया मैं दूर, तूने भी रोका नहीं ♪ दूर जाने पे तेरे पास आता था मैं रूठ जाने पे तेरे सर झुकाता था मैं बिन तेरे ज़िंदगी का मैं क्या करूँ? किस तरह मान लूँ, तू मेरा, मैं तेरा नहीं? मैं वहीं पे था, मगर तूने ही देखा नहीं तेरी खुशी को देख कर मैंने कुछ कहा नहीं लड़ पड़ा लकीरों से, पर कुछ भी हुआ नहीं चलो ये मान भी लिया, अब तू मेरा नहीं, क्यूँ मेरा नहीं? चला गया मैं दूर, तूने भी रोका नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:50
- Key
- 7
- Tempo
- 138 BPM