Chalo Theek Hai
Lyrics
चलो, ठीक है, कोई वास्ता नहीं तेरा-मेरा आज से कोई राब्ता नहीं तूने चुना कोई रास्ता नया मैंने चुनी कोई राह नई मैंने हाथ ये छोड़ा तेरा कि तू लौट आएगा कभी ये नहीं सोचा था, तू मुझे भूल जाएगा दिल किसी और का ना... दिल किसी और का ना हो पाएगा ♪ जाते-जाते देखा भी नहीं देखा तक नहीं मुड़ के भी Mmm, पूछे दिल ये मुझसे हर दफ़ा "क्या है इश्क़ का सच यही?" मुझे दर्द के यूँ मुकाम पे तेरा प्यार लाएगा कभी ये नहीं सोचा था, तू मुझे भूल जाएगा दिल किसी और का ना... दिल किसी और का ना हो पाएगा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:00
- Key
- 7
- Tempo
- 124 BPM