Chal Wahin Chalein (From "Saina")

Lyrics

जहाँ साँसों ने दौड़ लगाई नहीं
 जहाँ नींदों से कोई लड़ाई नहीं
 जहाँ पेड़ों का साया नदी तक है
 जहाँ झीलों में चाँद अभी तक है
 जहाँ हँसने पे शर्तें ना हों
 लोग जीने से डरते ना हों
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 ना जाते हों जहाँ जहाँ के रास्ते
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 ना जाते हों जहाँ जहाँ के रास्ते
 ♪
 बेफ़िकर अपने घर से निकल
 रास्ता दिल को तेरे पता है
 "राह में शाम होगी कहाँ?"
 ये मुसाफ़िर कहाँ सोचता है
 जहाँ आँखें आँसू ना जानें
 मुस्कुराने के हों १०० बहाने
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 ना जाते हों जहाँ जहाँ के रास्ते
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 ना जाते हों जहाँ जहाँ के रास्ते
 ♪
 रोशनी प्यार जैसी नहीं
 सितारे भी हम ने हैं आज़माए
 ये ज़मीं याद आई तो हम
 आसमानों से भी लौट आए
 जहाँ सर पे कोई हाथ फेरे
 जहाँ अपनों ने रंग हों बिखेरे
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 जाते नहीं जहाँ जहाँ के रास्ते
 चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
 ना जाते हों जहाँ जहाँ के रास्ते
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:10
Key
8
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Amaal Mallik

Albums by Amaal Mallik

Similar Songs