Tu Bhoola Jise
Lyrics
तू भूला जिसे तुझको वो याद करता रहा तू जीता रहा तेरे लिए वो मरता रहा तेरे दर्द की आहट सुनी तो आ गया सब छोड़ के तेरी राह में लेकर ख़ुशी वो है खड़ा हर मोड़ पे सब छोड़ के तू भूला जिसे तुझको वो याद करता रहा ♪ तेरी फ़िक्र में गुज़ारता रहा लम्हा-दर-लम्हा तेरे साथ दुनिया थी, वो रहा तन्हा का तन्हा तेरी फ़िक्र में गुज़रता रहा लम्हा-दर-लम्हा तेरे साथ दुनिया थी, वो रहा तन्हा का तन्हा आँसू मिले, देखा था जो पलकों को भी निचोड़ के तेरी राह में लेकर ख़ुशी वो है खड़ा हर मोड़ पे सब छोड़ के वन्दे मातरम, वन्दे मातरम वन्दे मातरम, वन्दे मातरम तू भूला जिसे तुझको वो याद करता रहा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:31
- Key
- 2
- Tempo
- 136 BPM