Saath Ho Tera

Lyrics

आज थोड़ा सा पहले से ज़्यादा जिएँ
 दिल से ज़िंदा है तो, यारों, क्यूँ आधा जिएँ?
 आज थोड़ा सा पहले से ज़्यादा जिएँ
 दिल से ज़िंदा है तो, यारों, क्यूँ आधा जिएँ? Hey
 ये जो नज़ारे हैं, अनजान सारे हैं
 हम इस कहानी के बिगड़े सितारे हैं
 दिल की सुने जाएँगे
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे
 Hmm, साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे, yeah-yeah
 ♪
 अपने जो सपने हैं, दुनिया से आगे चले
 हाँ, देख के रफ़्तार ये कोई जले तो जले
 तू जो हवाओं से, हम तो सफ़र में हैं
 कि आज-कल हम तो सब की नज़र में हैं
 अब हम ना रुक पाएँगे
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे
 Whao, साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे, hey
 ♪
 साँसें हैं कहने को, यारों से है ज़िंदगी
 यादों में रह जाएँगी ये जो हैं घड़ियाँ मिली
 ये वक़्त कहता है हमको इशारों में
 दुनिया ये ख़ाली है, सब कुछ है यारों में
 सब को ये दिखलाएँगे, हो-हो
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे
 साथ हो तेरा
 ना कोई ग़म हमें आज छू पाएँगे, hey
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:46
Key
11
Tempo
125 BPM

Share

More Songs by Amaal Mallik

Albums by Amaal Mallik

Similar Songs