Tere Hoke Rahengay - Reprise

2 views

Lyrics

कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
 तुम से मिले अरसा हुआ जैसे?
 अब तू बता जो हो पता
 तेरे बिना लमहा-लमहा जिएँगे कैसे?
 ♪
 तेरी बाँहों का घेरा बड़ा महफ़ूज़ लगे है
 बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये, ओ-ओ-ओ
 इन में ही रहना चाहें
 तेरी पनाहें जब तक हैं, जीना चाहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, तेरे हो के रहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, दिल ज़िद पे अड़ा है
 ओ-हो, ओ-हो, तेरे हो के रहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, तेरा शौक चढ़ा है
 ♪
 आँखों में सपनों को रख ले मेरे
 इन को ना जग तोड़ दे
 फिर मेरी क़िस्मत को जैसा हो दिल
 वैसा ही तू मोड़ दे
 तू ही तो है हौसला
 चाहत का तू है सिला
 जीते-जी ना जी सकें
 कहीं अब जो तू ना मिला
 तेरी बाँहों का घेरा बड़ा महफ़ूज़ लगे है
 बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये, ओ-ओ-ओ
 इन में ही रहना चाहें
 तेरी पनाहें जब तक हैं, जीना चाहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, तेरे हो के रहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, दिल ज़िद पे अड़ा है
 ओ-हो, ओ-हो, तेरे हो के रहेंगे
 ओ-हो, ओ-हो, तेरा शौक चढ़ा है
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:29
Key
3
Tempo
116 BPM

Share

More Songs by Yuvan Shankar Raja

Albums by Yuvan Shankar Raja

Similar Songs