खुदगर्ज़ियों से भरे आजा लम्हे चुरा लें सभी
कल की करें हम क्यूँ फ़िकर? साथ लम्हे बिता ले अभी
ना करे कोई वादा, ना थोड़ा ना ही ज़्यादा
आना है तो आजा, क्या है सोचता?
ओ, बंधु तू मेरा-मेरा
है तुझ से दिल का वास्ता
तेरे संग होने से I am always happy
Happy, happy
ओ, बंधु तू मेरा-मेरा
है तुझ से दिल का वास्ता
तेरे संग होने से I am always happy
Happy, happy
(Happy, happy, happy)
Happy, happy
(Happy, happy, happy)
Happy, happy
बाँटे खुशी-ग़म की डगर
साथ रोए-हँसे ऐसा अपना सफ़र
ओ, बाँटें खुशी-ग़म की डगर
साथ रोए-हँसे ऐसा अपना सफ़र
बेढंगियाँ, बदमाशियाँ
साथ होने से लगती सही हैं मगर
हैं उड़ते कारनामे, अपने कई फ़साने
आ गाएँ मिल के गाने, क्या है सोचता?
ओ, बंधु तू मेरा-मेरा
है तुझ से दिल का वास्ता
तेरे संग होने से I am always happy
Happy, happy
ओ, बंधु तू मेरा-मेरा
है तुझ से दिल का वास्ता
तेरे संग होने से I am always happy
Happy, happy
(Happy, happy, happy)
Happy, happy
(Happy, happy, happy)
Happy, happy