Aas Paas
Lyrics
इतनी सी इल्तिजा, दे-दे मुझे दिल में थोड़ी जगह इतनी सी इल्तिजा, दे-दे मुझे दिल में थोड़ी जगह रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही तू भी चुप रहे, मैं भी चुप रहूँ, खामोशियाँ ही सही रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही ♪ वादा नहीं मैं माँगूँ कोई, बस तू ये हामी भर दे ये जो पल है, इस पल को तू नाम मेरे बस कर दे तेरे बिना दिल ना लगे कहीं भी और चैन आए ना रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही जैसा भी रास्ता हो, हो तू उसकी मंज़िल जैसी भी क़ीमत हो, चुका देगा ये दिल जैसा भी वास्ता हो, चाहे ग़म ही हो हासिल कोई भी क़ीमत हो, चुका देगा ये दिल चाहे दर्द हो, कोई शर्त हो लाख आँखों में हो नमी रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही रहने दे आस-पास तेरे, रहने दे बस यूँ ही Mmm, -पास तेरे Mmm, बस यूँ ही
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:54
- Key
- 7
- Tempo
- 110 BPM