Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se (From "Dhadkan")

4 views

Lyrics

दिल ने ये कहा है दिल से
 मोहब्बत हो गई है तुम से
 दिल ने ये कहा है दिल से (दिल ने ये कहा है दिल से)
 मोहब्बत हो गई है तुम से (मोहब्बत हो गई है तुम से)
 मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
 जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
 मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 दिल ने ये कहा है दिल से
 मोहब्बत हो गई है तुम से
 मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
 जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
 मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 दिल ने ये कहा है दिल से
 मोहब्बत हो गई है तुम से
 तुम जो कह दो तो चाँद-तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
 इन हवाओं को, इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
 हो, तुम जो कह दो तो चाँद-तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
 इन हवाओं को, इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
 कैसा मंज़र है मेरी आँखों में? कैसा अहसास है?
 पास दरिया है, दूर सहरा है, फिर भी क्यूँ प्यास है?
 क़दमों में जहाँ ये रख दूँ, मुझ से आँखें चार कर लो
 जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
 मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 दिल ने ये कहा है दिल से
 मोहब्बत हो गई है तुम से
 मेरी यादों में, मेरे ख़ाबों में रोज़ आते हो तुम
 इस तरह भला, मेरी जाँ, मुझे क्यूँ सताते हो तुम?
 हो, मेरी यादों में, मेरे ख़ाबों में रोज़ आते हो तुम
 इस तरह भला, मेरी जाँ, मुझे क्यूँ सताते हो तुम?
 तेरी बाँहों से, तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
 ये इरादा है, मेरा वादा है, लौट आऊँगा मैं
 दुनिया से तुझे चुरा लूँ, थोड़ा इंतज़ार कर लो
 जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
 मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 तुम भी मुझ से प्यार कर लो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 कैसे आँखें चार कर लूँ? कैसे एतबार कर लूँ?
 अपनी धड़कनों को कैसे इतना बेक़रार कर लूँ?
 कैसे तुझ को दिल मैं दे दूँ? कैसे तुझ से प्यार कर लूँ?
 दिल ने ये कहा है दिल से (दिल ने ये कहा है दिल से)
 मोहब्बत हो गई है तुम से (मोहब्बत हो गई है तुम से)
 मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
 जितना बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
 मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझ से प्यार कर लो
 (तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
 (तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
 (तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
 (तुम भी मुझ से प्यार कर लो)
 तुम भी मुझ से प्यार कर लो

Audio Features

Song Details

Duration
05:57
Key
7
Tempo
81 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs