Bin Tere Sanam (From "Yaara Dildara")

4 views

Lyrics

बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 ♪
 तेरे ही दम से होगी दिल की मुराद पूरी
 तेरे बग़ैर, जानम, है ज़िंदगी अधूरी
 तेरे ही दम से होगी दिल की मुराद पूरी
 तेरे बग़ैर, जानम, है ज़िंदगी अधूरी
 ऐ मेरे हंसीं, अब ना जा कहीं, आ मेरी ज़िंदगी
 आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 ♪
 ये जानकर, बलमजी, थामी हैं तेरी बाँहें
 सहनी पड़ेंगी सबकी काँटों भरी निगाहें
 ये जानकर, बलमजी, थामी हैं तेरी बाँहें
 सहनी पड़ेंगी सबकी काँटों भरी निगाहें
 सब सहेंगे हम और हँसेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 ओ-हो-हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 ♪
 तुम हो मेरे तो अब है मौसम ग़ुलाम अपना
 शबनम ने लिख दिया हैं फूलों पे नाम अपना
 तुम हो मेरे तो अब है मौसम ग़ुलाम अपना
 हो, शबनम ने लिख दिया हैं फूलों पे नाम अपना
 सुन हवा यही गीत गा रही, आ मेरी ज़िंदगी
 हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 बिन तेरे सनम मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
 हो, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:30
Key
2
Tempo
139 BPM

Share

More Songs by Udit Narayan

Albums by Udit Narayan

Similar Songs