Ghamand Kar (From "Tanhaji - The Unsung Warrior")

Lyrics

भवानी के वीरों, उठा लो भुजा को
 सत्याग्नि को मस्तक सजा लो
 स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो
 शपथ का पथ वीर पथ, देश का पथ जीत पथ
 कदमों के ताल से धूल का बादल सजा
 शत्रु के लहू से धरती का शृंगार कर
 देश पर प्रहार है, प्रहार कर, प्रहार कर
 घमंड कर, प्रचंड कर
 तांडव सा युद्ध कर, युद्ध कर भयंकर
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 खेल तू शमशीर से, दुश्मन पे वार कर
 हौसलों को चीर के टुकड़े १००० कर
 नाच-खेल मौत का, जीत की धुन बना
 जीत का गुमान कर, प्रहार कर, प्रहार कर
 देश पर प्रहार है, गुमान कर, गुमान कर
 घमंड कर, प्रचंड कर
 तांडव सा युद्ध कर, युद्ध कर भयंकर
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 घमंड से चलो, ना डरो, ना गिरो
 काट सबको दिल से जीत की ओर चलो
 घमंड की पुकार है, डरो ना डरो
 दलदल में लहू के बढ़ चलो, बढ़ चलो
 घमंड ही तेरे शीश का शृंगार है
 चीर शीश सबके बढ़ चलो, बढ़ चलो
 घमंड से चलो, ना डरो, ना गिरो
 काट सबको दिल से जीत की ओर चलो
 रक्त गिरेगा, माटी तरेगी, प्यास बुझेगी, हो
 दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी, देश सजेगा, हो
 रक्त गिरेगा, माटी तरेगी, प्यास बुझेगी, हो
 दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी, देश सजेगा, हो
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा, रा-रा-रा-रा)
 (रा-रा-रा-रा-रा-रा)
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:42
Key
6
Tempo
170 BPM

Share

More Songs by Sachet Tandon'

Similar Songs