Dhoop Aaane Do (Unplugged)

2 views

Lyrics

उधेड़ा है बहुत हमने ज़मीं को
 कमर तोड़ी है दरिया की हमने
 पहाड़ों को धकेला है
 ज़मीं बूढ़ी ना हो जाए, इसे करवट बदलने दो
 धूप आने दो, धूप आने दो
 धूप आने दो, धूप आने दो
 मीठी-मीठी है, बहुत खूबसूरत है
 उजली-रोशन है ज़मीं, गुड़ की ढेली है
 गहरी सी ज़हरी हवा उतरी है इस पर
 लगे ना धुँध इसे, हटकर ज़रा सी देर तो ठहरो
 धूप आने दो, धूप आने दो
 धूप आने दो ना, धूप आने दो
 ♪
 आफ़ताब उठेगा तो किरणों से छानेगा वो
 गहरी ज़हरीली हवा में रोशनी भर देगा वो
 मीठी हमारी ज़मीं बीमार ना हो
 हट के बैठो ज़रा, हट के ज़रा, थोड़ी जगह तो दो
 धूप आने दो, धूप आने दो
 धूप आने दो ना, धूप आने दो
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:39
Key
7
Tempo
136 BPM

Share

More Songs by Rekha Bhardwaj

Similar Songs