Teri Yaad Jab Aati Hai

2 views

Lyrics

तेरी याद जब आती है
 मेरी आँख भर जाती है
 हम तो बिछड़े यू मिल-मिल के
 ख्वाब टूटे हैं इस दिल के
 यही गम मुझे सताएगा
 फिर तू लौट के ना आएगा
 फिर भी तेरे आने का इंतेज़ार करता हूँ
 प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे
 प्यार करता हूँ
 मैने वादा तो निभाया था
 सोचा कभी ना सताया था
 फिर भी जाने अंजाने में कहीं
 तेरा दिल तो ना दुखाया था
 कैसा दस्तूर है जाना
 सब कुछ जान के है सब सेहना
 यार तुझपे मैं ये जान निसार करता हूँ
 प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे
 प्यार करता हूँ
 सुनले सदा, सुनले सदा, सुनले सदा
 सुनले सुनले सुनले सदा सुनले
 तेरी सहमी सहमी बातों में
 खोया चंद मुलाक़ातों में
 आए नज़र वो सारे मकां
 तेरा पता याद रहना नाम
 ये दिल तुझे ना भुलाएगा
 क्या तू फिर से लौट आएगा
 मैं तो खुद को बेकरार बार बार करता हूँ
 प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे
 प्यार करता हूँ
 प्यार सिर्फ़ तुमसे, प्यार सिर्फ़ तुमसे
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:30
Key
7
Tempo
82 BPM

Share

More Songs by Lucky Ali

Albums by Lucky Ali

Similar Songs