Zindagi Do Pal Ki
Lyrics
ज़िंदगी दो पल की ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला? तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला? ज़िंदगी दो पल की ♪ दिल में तुम्हारे छुपा दी है मैंने तो अपनी ये जाँ अब तुम्हीं इसको संभालो, हमें अपना होश कहाँ बेखुदी दो पल की, ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला? तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला? ♪ एक छोटा सा वादा इस उम्र से ज़्यादा सच्चा है, सनम हर मोड़ पर साथ इसलिए रहते हैं अब दोनों दोस्ती दो पल की, ज़िंदगी दो पल की इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला? तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला? ज़िंदगी (ज़िंदगी) दो पल की (दो पल की) ज़िंदगी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:13
- Key
- 6
- Tempo
- 106 BPM