Pyaar Ke Pal
2
views
Lyrics
हम रहें या ना रहें कल कल याद आएँगे ये पल पल, ये हैं प्यार के पल चल, आ मेरे संग चल चल, सोचें क्या छोटी सी है ज़िंदगी कल मिल जाए तो होगी ख़ुशनसीबी हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल हम रहें या ना रहें कल कल याद आएँगे ये पल पल, ये हैं प्यार के पल चल, आ मेरे संग चल चल, सोचें क्या छोटी सी है ज़िंदगी कल मिल जाए तो होगी ख़ुशनसीबी हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल शाम का आँचल ओढ़ के आई देखो वो रात सुहानी आ, लिख दें हम दोनों मिल के अपनी ये प्रेम कहानी हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल ♪ आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाए दीवानी मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल हम रहें या ना रहें कल कल याद आएँगे ये पल पल, ये हैं प्यार के पल चल, आ मेरे संग चल चल, सोचें क्या छोटी सी है ज़िंदगी कल मिल जाए तो होगी ख़ुशनसीबी हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल हम रहें या ना रहें याद आएँगे ये पल
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:59
- Key
- 4
- Tempo
- 122 BPM