Abhi Abhi
Lyrics
अभी अभी तो मिले हो अभी ना करो छूटने की बात अभी अभी तो पसंद आये हो अभी अभी रूठने की बात अभी अभी तो रौशनी आयी अभी ना करो मुँह छुपाने की बात अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है अभी अभी थम जाने की बात हम तो हारे माहिया रे मूंदे नैना नींद तिहारे हम तो हारे माहिया रे मूंदे नैना नींद तिहारे ♪ तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समाये तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये तेरी ख्वाहिशों से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है क्या सुकून क्या जूनून हमनवां अभी अभी दिल की सुनी है अभी ना करो ज़माने की बात अभी अभी बातें रुकी हैं अभी अभी दोहराने की बात अभी अभी आवारगी आई अभी ना करो संभलने की बात अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है अभी अभी थम जाने की बात वो सुबह तो बेवजह हो के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात वो सुबह तो बेवजह हो के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात ♪ तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समाये तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये तेरी ख्वाहिशों से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है क्या सुकून क्या जूनून हमनवां ♪ हम तो हारे माहिया रे मूंदे नैना नींद तिहारे हम तो हारे माहिया रे मूंदे नैना नींद तिहारे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:42
- Key
- 2
- Tempo
- 144 BPM