Tu Jo Mila
7
views
Lyrics
आशियाना मेरा साथ तेरे है ना ढूँढते तेरी गली मुझको घर मिला आब-ओ-दाना मेरा हाथ तेरे है ना ढूँढते तेरा ख़ुदा मुझको रब मिला तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ मुश्किल सही, आसाँ हुई मंज़िल क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल ♪ रूठ जाना तेरा, मान जाना मेरा ढूँढते तेरी हँसी मिल गई ख़ुशी राह हूँ मैं तेरी, रूह है तू मेरी ढूँढते तेरे निशाँ मिल गई ख़ुदी तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ मुश्किल सही, आसाँ हुई मंज़िल क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल ♪ तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ तू जो मिला, आसाँ हुई मुश्किल क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:02
- Tempo
- 124 BPM