Ishaara
2
views
Lyrics
ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है वो हसीना यहीं तुम में है मेरी नज़र ढूँढे जिसे वो नगीना यहीं तुम में है समझो इशारा, समझो इशारा मेरा छोड़ हया, सामने आ रख ले भरम मेरे प्यार का कर ले क़ुबूल दिल का ये फूल इस जनम में इस यार का समझो इशारा, समझो इशारा मेरा सुन ले मेरी पुकार आ के मिल जा इक बार कहीं शाम ढले कर लें बातें दो-चार ♪ तोड़ ना दिल, आ भी जा चेहरा तेरा दिखा भी जा सुन ले मेरी पुकार आ के मिल जा इक बार ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है वो हसीना यहीं तुम में है मेरी नज़र ढूँढे जिसे वो नगीना यहीं तुम में है समझो इशारा सुन ले मेरी पुकार आ के मिल जा इक बार कहीं शाम ढले कर लें बातें दो-चार कर ले यक़ीं यार मेरा हाँ, सच ही है प्यार मेरा सुन ले मेरी पुकार आ के मिल जा इक बार ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है वो हसीना यहीं तुम में है मेरी नज़र ढूँढे जिसे वो नगीना यहीं तुम में है समझो इशारा सुन ले मेरी पुकार आ के मिल जा इक बार कहीं शाम ढले आ, कर लें बातें दो-चार कर लें बातें दो-चार आ, कर लें बातें दो-चार कर लें बातें दो-चार सुन ले मेरी पुकार कर लें बातें दो-चार आ, कर लें बातें दो-चार सुन ले मेरी पुकार
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:23
- Key
- 9
- Tempo
- 118 BPM