Love Mashup 2016 (By Kiran Kamath)
4
views
Lyrics
दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते तू हर लम्हा Whoa-oh हाँ, हँसी बन गए था मुझसे जुड़ा Whoa-oh ♪ धूप से निकल के, छाँव से फिसल के जाने किस तरह, किस घड़ी आसमाँ पिघल के, शीशे में ढल के पर तुम तो अभी थे यहीं हो, तुझमें ही दुनिया मेरी है तू मेरी रूह सा है Woo-ooh, कैसे जलाऊँ फिर शमाँ? रंग दे तू मोहे गेरुआ (गेरुआ) राँझे की दिल से है दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ तू हर लम्हा हमारी अधूरी कहानी था मुझसे जुड़ा ♪ ख़ुशबुओं से तेरी तू साथ है तो ज़िंदगी प्यास का ये सफ़र ये हमसे हो जाए अजनबी तेरी ख़्वाहिशें कर भी दे तू बयाँ यही वक्त है इनके इज़हार का हमारी अधूरी कहानी (पाकीज़ा) हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी (पाकीज़ा रे) हमारी अधूरी कहानी ख़ामोशियाँ ♪ तू हर लम्हा ♪ तुझे मेरे रब ने मिलाया मैंने तुझे अपना बनाया अब ना बिछाड़ना, ख़ुदाया रब का है शुक्राना Mmm, चाहा तुझे मैंने वफ़ा से माँगा तुझे मैंने दुआ से पाया तुझे तेरी अदा से (woo-ooh) जुदा जब से हुआ, तेरे बिना ख़ामोश रहता हूँ मैं लबों के पास आ, अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा रंग दे तू मोहे गेरुआ राँझे की दिल से है दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ हाँ, निकली है दिल से ये दुआ हो, रंग दे तू मोहे गेरुआ तू हर लम्हा हमारी अधूरी कहानी था मुझसे जुड़ा मेरी होके हमशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:47
- Key
- 2
- Tempo
- 87 BPM