Baatein Ye Kabhi Na - Male

4 views

Lyrics

बातें ये कभी ना तू भूलना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 जाए तू कहीं भी, ये सोचना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 तू जहाँ जाए, महफ़ूज़ हो
 तू जहाँ जाए, महफ़ूज़ हो
 दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
 बातें ये कभी ना तू भूलना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 जाए तू कहीं भी, ये सोचना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 ♪
 हमदर्द है, हमदम भी है
 तू साथ है तो ज़िंदगी
 तू जो कभी दूर रहे
 ये हमसे हो जाए अजनबी
 तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
 तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
 कैसे करें हम उसको बयाँ?
 बातें ये कभी ना तू भूलना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 जाए तू कहीं भी, ये सोचना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 ♪
 जागी भी हैं, रोई भी हैं
 आँखें ये रातों में मेरे
 क्यूँ हर घड़ी मिल के तुझे
 लगती रहे बस तेरी कमी?
 हम तो ना समझे, तुम ही कहो
 हम तो ना समझे, तुम ही कहो
 क्यूँ तुमको पा के तुमसे जुदा?
 बातें ये कभी ना तू भूलना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 जाए तू कहीं भी, ये सोचना
 कोई तेरे ख़ातिर है जी रहा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:49
Key
1
Tempo
90 BPM

Share

More Songs by Jeet Gannguli

Albums by Jeet Gannguli

Similar Songs