Guzarish
Lyrics
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास तू आ गई मन को रास-रास अब तो... तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास तू आ गई मन को रास-रास अब तो तू आजा पास-पास है गुज़ारिश है हाल तो दिल का तंग-तंग तू रंग जा मेरे रंग-रंग बस चलना मेरे संग-संग है गुज़ारिश कह दे तू हाँ, तो ज़िंदगी झरनों सी छूट के हँसेगी मोती होंगे, मोती राहों में Yea-eh, yea-eh, yea-eh तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास तू आ गई मन को रास-रास अब तो तू आजा पास-पास है गुज़ारिश ♪ शीशे के ख़्वाब लेके रातों में चल रहा हूँ टकरा ना जाऊँ कहीं आशा की लौ है रोशन फिर भी तूफ़ाँ का डर है लौ बुझ ना जाए कहीं बस एक हाँ की गुज़ारिश फिर होगी ख़ुशीयों की बारिश तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास तू आ गई मन को रास-रास अब तो तू आजा पास-पास है गुज़ारिश ♪ चंदा है, आसमाँ है और बादल भी घने हैं ये चंदा छुप जाए ना तन्हाई डस रही है और धड़कन बढ़ रही है इक पल भी चैन आए ना कैसी अजब दास्ताँ है बेचैनियाँ बस यहाँ हैं ओ, तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास तू आ गई मन को रास-रास अब तो तू आजा पास-पास है गुज़ारिश है हाल तो दिल का तंग-तंग तू रंग जा मेरे रंग-रंग बस चलना मेरे संग-संग है गुज़ारिश कह दे तू हाँ, तो ज़िंदगी झरनों सी छूट के हँसेगी मोती होंगे, मोती राहों में Yea-eh, yea-eh, yea-eh तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:27
- Key
- 9
- Tempo
- 170 BPM