Deewana Kar Raha Hai

Lyrics

तेरी बाँहों में मिली ऐसी राहत सी मुझे
 हो गई, जान-ए-जहाँ, तेरी आदत सी मुझे
 देखूँ मैं जब तुझको तो तब मेरा दिन ये ढले
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 ♪
 दर्द का आलम है हर-दम तेरे बिन, ओ, मेरे हमदम
 आँखों में दिखती हैं मायूसियाँ
 जहाँ भी जाऊँ तेरे बिन, बड़ी मुश्किल से गुज़रे दिन
 चुभती हैं दिल को तेरी ख़ामोशियाँ
 राज़ गहरा जो है तेरा
 डर है कैसा, तू है मेरा
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 ♪
 धुल गए दिल के सारे ग़म, ख़ुशी से आँखें हैं ये नम
 ज़िंदगी में तू मेरी जब से आ गया
 दिल का अरमान बना है तू, मेरी पहचान बना है तू
 साँसों में रूह बन के तू समा गया
 जाँ भी तेरी, दिल भी तेरा
 तुझसे है मेरा सवेरा, ओ
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा
 मुसलसल खल रहा है मुझको अब ये सहरा
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 ♪
 बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:38
Key
11
Tempo
148 BPM

Share

More Songs by Javed Ali

Albums by Javed Ali

Similar Songs