Sachi Ye Kahani Hai

4 views

Lyrics

दोस्तों, अब आप जो सुनेंगे
 ये गाना ही नहीं, एक कहानी भी है
 हाँ, सच्ची कहानी
 एक don की कहानी
 सच्ची ये कहानी है, सुन लो, मेरी जाँ
 कहीं एक शहर में था एक नौजवाँ
 सच्चा, सीधा-सादा सा, प्यारा इंसाँ
 क्या कहूँ, वो बना कैसे don, कैसे don
 सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ)
 कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ)
 सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ)
 क्या कहूँ, वो बना कैसे don, कैसे don
 रोज़ी के लिए जहाँ-जहाँ जाता वो
 ठोकर ही सदा वहाँ-वहाँ पाता वो
 रोज़ी के लिए जहाँ-जहाँ जाता वो
 ठोकर ही सदा वहाँ-वहाँ पाता वो
 पर वो जवाँ था, इरादे का जवाँ
 छोड़ दिया आख़िर शरीफ़ों का जहाँ
 पर वो जवाँ था, इरादे का जवाँ
 छोड़ दिया आख़िर शरीफ़ों का जहाँ
 जिस दिन से वो don बन गया
 डरने लगे लोग, ऐसा तूफ़ान बन गया
 और क्या कहूँ मैं
 सारा जहाँ था उसके क़दमों में
 यूँ तो जो भी चाहा वो मिला
 पर दिल का गुल ना खिला
 दिल की ख़ुशी तो मिलती जो
 प्यार उसे करता ये जहाँ, ये जहाँ
 सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ)
 कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ)
 सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ)
 क्या कहूँ, वो बना कैसे don (don, don, don, don), कैसे don
 आगे क्या कहूँ उसकी कहानियाँ
 जली हैं सदा ऐसों की जवानियाँ
 आगे क्या कहूँ उसकी कहानियाँ
 जली हैं सदा ऐसों की जवानियाँ
 अपनों ने भी तो ना किया उससे प्यार
 रूठी रही सदा, मोहब्बत की बहार
 अपनों ने भी तो ना किया उससे प्यार
 रूठी रही सदा, मोहब्बत की बहार
 लोगों में आता जब कभी
 हँसता-हँसाता जब कभी
 देखने वाले को होता था
 उसे हँसी पे रोने का गुमाँ, का गुमाँ
 सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ)
 कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ)
 सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ)
 क्या कहूँ, वो बना कैसे don (don, don, don), कैसे don
 Don, don, don (कैसे don)
 Don, don, don (कैसे don)

Audio Features

Song Details

Duration
06:30
Key
7
Tempo
127 BPM

Share

More Songs by Jatin-Lalit

Albums by Jatin-Lalit

Similar Songs