Sachi Ye Kahani Hai
4
views
Lyrics
दोस्तों, अब आप जो सुनेंगे ये गाना ही नहीं, एक कहानी भी है हाँ, सच्ची कहानी एक don की कहानी सच्ची ये कहानी है, सुन लो, मेरी जाँ कहीं एक शहर में था एक नौजवाँ सच्चा, सीधा-सादा सा, प्यारा इंसाँ क्या कहूँ, वो बना कैसे don, कैसे don सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ) कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ) सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ) क्या कहूँ, वो बना कैसे don, कैसे don रोज़ी के लिए जहाँ-जहाँ जाता वो ठोकर ही सदा वहाँ-वहाँ पाता वो रोज़ी के लिए जहाँ-जहाँ जाता वो ठोकर ही सदा वहाँ-वहाँ पाता वो पर वो जवाँ था, इरादे का जवाँ छोड़ दिया आख़िर शरीफ़ों का जहाँ पर वो जवाँ था, इरादे का जवाँ छोड़ दिया आख़िर शरीफ़ों का जहाँ जिस दिन से वो don बन गया डरने लगे लोग, ऐसा तूफ़ान बन गया और क्या कहूँ मैं सारा जहाँ था उसके क़दमों में यूँ तो जो भी चाहा वो मिला पर दिल का गुल ना खिला दिल की ख़ुशी तो मिलती जो प्यार उसे करता ये जहाँ, ये जहाँ सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ) कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ) सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ) क्या कहूँ, वो बना कैसे don (don, don, don, don), कैसे don आगे क्या कहूँ उसकी कहानियाँ जली हैं सदा ऐसों की जवानियाँ आगे क्या कहूँ उसकी कहानियाँ जली हैं सदा ऐसों की जवानियाँ अपनों ने भी तो ना किया उससे प्यार रूठी रही सदा, मोहब्बत की बहार अपनों ने भी तो ना किया उससे प्यार रूठी रही सदा, मोहब्बत की बहार लोगों में आता जब कभी हँसता-हँसाता जब कभी देखने वाले को होता था उसे हँसी पे रोने का गुमाँ, का गुमाँ सच्ची ये कहानी है, (सुन लो, मेरी जाँ) कहीं एक शहर में (था एक नौजवाँ) सच्चा, सीधा-सादा सा, (प्यारा इंसाँ) क्या कहूँ, वो बना कैसे don (don, don, don), कैसे don Don, don, don (कैसे don) Don, don, don (कैसे don)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:30
- Key
- 7
- Tempo
- 127 BPM