Sabki Baaratein Aayi
10
views
Lyrics
Hey ♪ इतना makeup लगा के कब तक रस्ता देखूँ, सजना? मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ पिया, ओ, तेरे बिना ♪ इतना makeup लगा के कब तक रस्ता देखूँ, सजना? मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ पिया, ओ, तेरे बिना तेरे संग क़दम भर के मैं तारों तक साथ चलूँगी कुछ तारे चुन लेना इस बार मेरी तू माँग सजाना सबकी बारातें आईं सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना सबकी बारातें आईं ♪ कंगन में diamond असली हर एक की नज़र है फिसली एक तू ही missing sight से मेरे lips पे हँसी है नक़ली आशिक़ मेरा जाली निकला वादे का खाली निकला इतना क्यूँ सोच रहा? जल्दी तू hero बन के आना सबकी बारातें आईं सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना सबकी बारातें आईं ♪ वादे पूरे मैं करूँगा फेरे भी साथ ही लूँगा थोड़ा wait तो कर ले Baby, तारों से माँग भरूँगा डोली है ready कब से तूने call किया था, तब से शेरवानी रस्ते में है सेहरा भी order करवाया चल हट, haha! सबकी बारातें आईं सबकी बारातें आईं, डोली मैं भी लाऊँगा दुल्हन बना के तुझको संग अपने ले जाऊँगा सबकी बारातें आईं सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना सबकी बारातें आईं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:22
- Key
- 6
- Tempo
- 102 BPM