Sabki Baaratein Aayi

Lyrics

Hey
 ♪
 इतना makeup लगा के
 कब तक रस्ता देखूँ, सजना?
 मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ
 पिया, ओ, तेरे बिना
 ♪
 इतना makeup लगा के
 कब तक रस्ता देखूँ, सजना?
 मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ
 पिया, ओ, तेरे बिना
 तेरे संग क़दम भर के
 मैं तारों तक साथ चलूँगी
 कुछ तारे चुन लेना
 इस बार मेरी तू माँग सजाना
 सबकी बारातें आईं
 सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
 दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
 सबकी बारातें आईं
 ♪
 कंगन में diamond असली
 हर एक की नज़र है फिसली
 एक तू ही missing sight से
 मेरे lips पे हँसी है नक़ली
 आशिक़ मेरा जाली निकला
 वादे का खाली निकला
 इतना क्यूँ सोच रहा?
 जल्दी तू hero बन के आना
 सबकी बारातें आईं
 सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
 दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
 सबकी बारातें आईं
 ♪
 वादे पूरे मैं करूँगा
 फेरे भी साथ ही लूँगा
 थोड़ा wait तो कर ले
 Baby, तारों से माँग भरूँगा
 डोली है ready कब से
 तूने call किया था, तब से
 शेरवानी रस्ते में है
 सेहरा भी order करवाया
 चल हट, haha!
 सबकी बारातें आईं
 सबकी बारातें आईं, डोली मैं भी लाऊँगा
 दुल्हन बना के तुझको संग अपने ले जाऊँगा
 सबकी बारातें आईं
 सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना
 दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना
 सबकी बारातें आईं
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:22
Key
6
Tempo
102 BPM

Share

More Songs by Dev Negi

Albums by Dev Negi

Similar Songs