Badri Ki Dulhania (Title Track)
7
views
Lyrics
खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे, रसिया? खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे, रसिया? पूछे है तोहे सारी गुइयाँ "कहाँ है बद्री की दुल्हनिया?" दुल्हनिया कुरती पे तेरी मलूँ गुलाल, रंग बता blue या लाल Air में तेरे उड़ते बाल, आजा, रंग दूँ दोनों गाल अरे, सा-रा-रा-रा, अरे, सा-रा-रा-रा अरे, सा-रा-रा-रा, कबीरा, सा-रा-रा-रा Baby के देखे झुमके, लगा दे चार ठुमके छिछोरे नाचें जम के रे (ayy, ayy, ayy, ayy) U.P. में दिनदहाड़े window और छत पे ताड़े हम देखें आँखें फ़ाड़े रे अरे, अरे, अरे तुझ पे टिकी है मेरी naughty नजरिया तुझ को बनाकर के-, तुझ को बनाकर के... तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया ♪ हो-हो-हो-हो-हो-हो हो-हो-हो-हो-होली है Baby बड़ी भोली है, baby की रंग दी चोली है अंग्रेजी में खिटपिट madam री, बुरा ना मानो, होली है रामा-रामा, ग़ज़ब हो गया, तारे से नज़रिया लड़ गई आई जवानी जुल्म होई गवा, किस आफ़त में पड़ गई अरे, सा-रा-रा-रा, कबीरा, सा-रा-रा-रा हो, रामा-रामा, ग़ज़ब हो गया, तारे से नज़रिया लड़ गई आई जवानी जुल्म होई गवा, किस आफ़त में पड़ गई हाय, मैं मर गई, सूली पे चढ़ गई "ना, ना, ना" कहना था, लेकिन "हाँ" कर गई दिल तुझ को send मैं तो कर गई रे मैं बद्री की दुल्हनिया तुझ को बनाकर के ले जाएँगे, हो, बद्री की दुल्हनिया रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया Baby के देखे झुमके, लगा दे चार ठुमके छिछोरे नाचें जम के रे (ayy, ayy, ayy, ayy) U.P. में दिनदहाड़े window और छत पे ताड़े हम देखें आँखें फ़ाड़े रे (ayy, ayy, ayy, ayy) अरे-रे-रे-रे-रे तुझ पे टिकी है मेरी naughty नजरिया, हाय तुझ को बनाकर के-, तुझ को बनाकर के... तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया तुझ को बनाकर के ले जाएँगे (बद्री की दुल्हनिया) रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया मुन्निया रे, मुन्निया, मैं बद्री की दुल्हनिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:26
- Key
- 2
- Tempo
- 128 BPM