Badri Ki Dulhania (Title Track)

Lyrics

खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे, रसिया?
 खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे, रसिया?
 पूछे है तोहे सारी गुइयाँ
 "कहाँ है बद्री की दुल्हनिया?" दुल्हनिया
 कुरती पे तेरी मलूँ गुलाल, रंग बता blue या लाल
 Air में तेरे उड़ते बाल, आजा, रंग दूँ दोनों गाल
 अरे, सा-रा-रा-रा, अरे, सा-रा-रा-रा
 अरे, सा-रा-रा-रा, कबीरा, सा-रा-रा-रा
 Baby के देखे झुमके, लगा दे चार ठुमके
 छिछोरे नाचें जम के रे (ayy, ayy, ayy, ayy)
 U.P. में दिनदहाड़े window और छत पे ताड़े
 हम देखें आँखें फ़ाड़े रे
 अरे, अरे, अरे
 तुझ पे टिकी है मेरी naughty नजरिया
 तुझ को बनाकर के-, तुझ को बनाकर के...
 तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया
 मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया
 ♪
 हो-हो-हो-हो-हो-हो
 हो-हो-हो-हो-होली है
 Baby बड़ी भोली है, baby की रंग दी चोली है
 अंग्रेजी में खिटपिट madam री, बुरा ना मानो, होली है
 रामा-रामा, ग़ज़ब हो गया, तारे से नज़रिया लड़ गई
 आई जवानी जुल्म होई गवा, किस आफ़त में पड़ गई
 अरे, सा-रा-रा-रा, कबीरा, सा-रा-रा-रा
 हो, रामा-रामा, ग़ज़ब हो गया, तारे से नज़रिया लड़ गई
 आई जवानी जुल्म होई गवा, किस आफ़त में पड़ गई
 हाय, मैं मर गई, सूली पे चढ़ गई
 "ना, ना, ना" कहना था, लेकिन "हाँ" कर गई
 दिल तुझ को send मैं तो कर गई रे
 मैं बद्री की दुल्हनिया
 तुझ को बनाकर के ले जाएँगे, हो, बद्री की दुल्हनिया
 रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 Baby के देखे झुमके, लगा दे चार ठुमके
 छिछोरे नाचें जम के रे (ayy, ayy, ayy, ayy)
 U.P. में दिनदहाड़े window और छत पे ताड़े
 हम देखें आँखें फ़ाड़े रे (ayy, ayy, ayy, ayy)
 अरे-रे-रे-रे-रे
 तुझ पे टिकी है मेरी naughty नजरिया, हाय
 तुझ को बनाकर के-, तुझ को बनाकर के...
 तुझ को बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 तुझ को बनाकर के ले जाएँगे (बद्री की दुल्हनिया)
 रानी, बनाकर के ले जाएँगे बद्री की दुल्हनिया
 मुन्निया रे, मुन्निया, बद्री की दुल्हनिया
 मुन्निया रे, मुन्निया, मैं बद्री की दुल्हनिया
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:26
Key
2
Tempo
128 BPM

Share

More Songs by Dev Negi

Albums by Dev Negi

Similar Songs