Is Tarah Aashiqui Ka
Lyrics
सच कहूँ तो जी ये चाहे मेरे बिना तू जी ना पाए मेरे बारे सोच कर तू पागलों सा मुस्कुराए यादें मेरी, मेरा ही ख़याल हो इश्क़ में ऐसा तेरा हाल हो तुझसे दीवानगी ये छूटे ना इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा ♪ ...नज़र छोड़ जाऊँगा ♪ ...नज़र छोड़ जाऊँगा हो-हो, मुझसे ही प्यार बार-बार हो हो, लगातार हो हो-हो, मेरा ही जुनूँ हो, इंतज़ार हो हो, हर बार हो जाना जाए इश्क़ तेरे नाम से ही जाना जाए इश्क़ मेरे नाम से ही लत ये हमारी हम से छूटे ना इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा ♪ ...नज़र छोड़ जाऊँगा ऐसा कर ऐसा प्यार दे, इतना तू ज़्यादा प्यार दे क़िस्मत दिल की तू सँवार दे जब कोई ले नाम इश्क़ का, बस तेरा-मेरा नाम ले यहीं इस पल से अब तो आज से, अब से जाना जाए इश्क़ तेरे नाम से ही जाना जाए इश्क़ मेरे नाम से ही लत ये हमारी हम से छूटे ना इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा ♪ ...नज़र छोड़ जाऊँगा ♪ ...नज़र छोड़ जाऊँगा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:49
- Key
- 6
- Tempo
- 180 BPM