Chamkeela Chehra
Lyrics
ज़ुल्फ़ें जो चेहरे से हटा ले तू तो रात में दिन हो जाए आँखों से आँखें मिला ले तू तो जीना नामुमकिन हो जाए समझ के परे हुस्न ये तेरा हाँ, छूने को करे क्यूँ मन ये मेरा? हाँ, साँसें गईं साथ छोड़ मेरा ज़मीं पे नहीं कोई तोड़ तेरा Baby, चेहरा है चमकीला, माहजबीना आई तू परियों के जहाँ से Body है तेरी thriller, तू लगे killer हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले चेहरा है चमकीला, माहजबीना आई तू परियों के जहाँ से Body है तेरी thriller, तू लगे killer हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले (चेहरा है चमकीला) (Body है तेरी thriller) तेरी अदाओं पे, जान-ए-जाँ शायरों ने हैं लिख दी किताबें ख़ुशबू तेरी से इतर बने तेरी आँखों से बनती शराबें हाँ, तेरी अदा के आगे, सनम है किस में ही दम कि टिक जाए हो ईद मेरी, तू दिख जाए मैं लिखता नहीं, तू लिखवाए हाथ तो रख के तू देख, चाहिए जो तुझे ना क़दमों में रख दूँ मैं लाके चेहरा है चमकीला, माहजबीना आई तू परियों के जहाँ से Body है तेरी thriller, तू लगे killer हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले चेहरा है चमकीला, माहजबीना आई तू परियों के जहाँ से Body है तेरी thriller, तू लगे killer हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले (चेहरा है चमकीला) (Body है तेरी thriller)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:59
- Tempo
- 130 BPM