Chamkeela Chehra

Lyrics

ज़ुल्फ़ें जो चेहरे से हटा ले तू
 तो रात में दिन हो जाए
 आँखों से आँखें मिला ले तू
 तो जीना नामुमकिन हो जाए
 समझ के परे हुस्न ये तेरा
 हाँ, छूने को करे क्यूँ मन ये मेरा?
 हाँ, साँसें गईं साथ छोड़ मेरा
 ज़मीं पे नहीं कोई तोड़ तेरा
 Baby, चेहरा है चमकीला, माहजबीना
 आई तू परियों के जहाँ से
 Body है तेरी thriller, तू लगे killer
 हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले
 चेहरा है चमकीला, माहजबीना
 आई तू परियों के जहाँ से
 Body है तेरी thriller, तू लगे killer
 हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले
 (चेहरा है चमकीला)
 (Body है तेरी thriller)
 तेरी अदाओं पे, जान-ए-जाँ
 शायरों ने हैं लिख दी किताबें
 ख़ुशबू तेरी से इतर बने
 तेरी आँखों से बनती शराबें
 हाँ, तेरी अदा के आगे, सनम
 है किस में ही दम कि टिक जाए
 हो ईद मेरी, तू दिख जाए
 मैं लिखता नहीं, तू लिखवाए
 हाथ तो रख के तू देख, चाहिए जो तुझे
 ना क़दमों में रख दूँ मैं लाके
 चेहरा है चमकीला, माहजबीना
 आई तू परियों के जहाँ से
 Body है तेरी thriller, तू लगे killer
 हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले
 चेहरा है चमकीला, माहजबीना
 आई तू परियों के जहाँ से
 Body है तेरी thriller, तू लगे killer
 हाँ, कोई हमें तुझसे बचा ले
 (चेहरा है चमकीला)
 (Body है तेरी thriller)
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:59
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Badshah

Albums by Badshah

Similar Songs