Aise Na Dekh Mujhe

Lyrics

ऐसे ना देख मुझे (क्या?), uh-uh, uh-uh
 ऐसे ना देख (क्यूँ?), ना ग़लत
 ऐसे ना देख मुझे (फिर?)
 Don't look at me like that
 ऐसे ना देख (ऐसे ना...)
 १९ नवंबर, १९८४
 मेरे माँ-बाप को नहीं थी ख़बर ज़रा सी
 कि उनके घर पैदा होने वाला है वो
 जिसकी वजह से नकली rapper लगा लेंगे फ़ाँसी
 मेरा flow है ताज़ा, उनका flow है बासी
 मुझे देख उनके चेहरे पे छाई है उदासी
 जब वो करते हैं rap लेके नकली सी cap
 मैं लेता हूँ उबासी
 Uh, जैसे मैं करूँ हिंदी में rap, कोई करके दिखाओ ऐसे
 Uh, मेरे जैसा बस मैं, एक रोज़ के देखूँ ३६ तुम जैसे
 Uh, मेरे गानों में असर, तेरे गानों में कसर
 आगे निकलेगा कैसे?
 Uh, ३० लाख एक show का, बिना किसी album
 मुझ पे लिखो कोई essay
 तुम फेंकते रहो
 मैंने आग लगा दी, तुम सेंकते रहो
 तुम्हें लगता है तुम रोक पाओगे मुझे
 सपनों का क्या है, बेटे? देखते रहो!
 ऐसे ना देख मुझे, uh-uh, uh-uh
 ऐसे ना देख, ना ग़लत
 ऐसे ना देख मुझे
 Don't look at me like that
 ऐसे ना देख
 ना, ऐसे ना देख मुझे
 ऐसे ना देख
 ना, ऐसे ना देख मुझे
 (सपनों का क्या है, बेटे? देखते रहो!) Uh
 Rap की माँ-बहन एक करने चले हैं लड़के ये कल के (कल के)
 तुम करते नक़ल, मुझे पूरा भरोसा अपनी अकल पे (Ayy, ayy)
 जीता हूँ आज के लिए मैं, लेकिन मेरी नज़रें हैं कल पे
 मैं हूँ बंदा कमीना, भूल के भी ना जाना इस भोली सी शकल पे
 तुम जैसों के तो हाथ भी नहीं आऊँगा
 Auto में आया, automatic मैं जाऊँगा
 जो भी कहा था, सब करके दिखाऊँगा
 Bollywood को चंडीगढ़ में बिठाऊँगा
 मैं लिखता रहूँगा (Yeah)
 जो भी जी में आए मेरे, लिखता रहूँगा
 अपने गानों पे "ना-ना-ना, ना-ना-ना, ना-ना-ना" करूँ
 तो भी बिकता रहूँगा
 Uh, जलने वाले सच नहीं बोलते
 चेहरे पे दिखता है, मुँह नहीं खोलते
 वैसे चाहें जो भी बोलें
 But खड़े हुए रोंगटे झूठ नहीं बोलते
 ऐसे ना देख मुझे, uh-uh, uh-uh
 ऐसे ना देख, ना ग़लत
 ऐसे ना देख मुझे
 Don't look at me like that
 ऐसे ना देख
 ना, ऐसे ना देख मुझे
 ऐसे ना देख
 ना, ऐसे ना देख मुझे
 Uh, yeah
 Yeah, yeah, uh
 ♪
 The Boss on the beat
 Uh-huh, uh-huh
 (सपनों का क्या है, बेटे? देखते रहो!) It's your boy
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:56
Tempo
94 BPM

Share

More Songs by Badshah

Albums by Badshah

Similar Songs