Bachpan Ka Pyaar
Lyrics
जान-ए-मेरी, जान-ए-मन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे जान-ए-मेरी, जान-ए-मन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे I gave my love to you 'Cause you're one of a kind girl Always on my mind girl I don't know, what to do? हाँ, चेहरे से तेरे जाने ना दूँ हँसी और आँखों से तेरी आँसू ना आने दूँ ♪ मुझ को बता, मेरे बिना तू क्या करेगी? किस की बाँहों में जाके आहें तू भरेगी? मुझ को फ़िकर नहीं, ये दुनिया क्या कहेगी तू ही थी, तू ही है, तू ही रहेगी जान-ए-मेरी, जान-ए-मन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे ♪ तेरे आशिक़ के दिल जैसा कोई दिल सच्चा नहीं हमें for granted लेना बिल्कुल भी अच्छा नहीं ग़लती से भी खो बैठा तुझ को तो मर जाऊँगा प्यार मेरा बच्चों वाला है, पर मैं बच्चा नहीं एक-एक वादा जो किया, मैं वो निभाऊँगी छोड़ के तुझ को कभी कहीं ना जाऊँगी तू सोच भी नहीं सकता जो, मैं वो कर जाऊँगी दूर हुई तुझ से तो मैं भी मर जाऊँगी जान-ए-मेरी, जान-ए-मन बचपन का प्यार मेरा... (दूर हुई तुझ से तो मैं भी मर जाऊँगी) ...जान तुझे किया है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे (भूल नहीं जाना रे) जान-ए-मेरी, जान-ए-मन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:03
- Key
- 7
- Tempo
- 180 BPM