Tere Mere (From "Chef")

Lyrics

तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकही
 तू वहाँ हैं मैं यहाँ क्यूँ साथ हम नहीं
 तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकही
 तू वहाँ हैं मैं यहाँ क्यूँ साथ हम नहीं
 फैसले जो किये
 फासले ही मिले
 राहें जुदा क्यूँ हो गयी
 न तू ग़लत, न मैं सही
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे
 ले जा मुझे
 थोड़ी सी दूरियाँ हैं, थोड़ी मजबूरियाँ हैं
 लेकिन हैं जानता मेरा दिल
 हो... इक दिन तो आएगा
 जब तू लौट आएगा
 तब फिर मुस्कुराएगा मेरा दिल
 सोचता हूँ यही, बैठे बैठे यूँही
 राहें जुदा क्यूँ हो गयी
 न तू ग़लत, न मैं सही
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे
 ले जा मुझे
 यादों से लड़ रहा हूँ
 खुद से झगड़ रहा हूँ
 आँखों में नींद ही नही है
 हो... तुझसे जुदा हुए तोह
 लगता ऐसा हैं मुझको
 दुनिया मेरी बिखर गयी हैं
 दोनो का था सफर
 मंज़िलों पे आकर
 राहें जुदा क्यूँ हो गयी
 न तू ग़लत, न मैं सही
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे साथ तेरे
 मुझको न रहना साथ मेरे
 ले जा मुझे
 ले जा मुझे
 सुन मेरे खुदा बस इतनी सी मेरी दुआ
 लौटा दे हमसफर मेरा
 जाएगा कुछ नही तेरा
 तेरे ही दर पे हूँ खड़ा
 जाऊं तो, जाऊं मैं कहां
 तक़दीर को बदल मेरी
 मुझ पे होगा करम तेरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:43
Key
4
Tempo
85 BPM

Share

More Songs by Armaan Malik

Albums by Armaan Malik

Similar Songs