Jab Tak
Lyrics
जब तक तुझे प्यार से बे-इंतिहा मैं भर ना दूँ जब तक मैं दुआओं सा १०० दफ़ा तुझे पढ़ ना लूँ हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो ♪ तुम आ गए बाज़ुओं में मेरे १०० सवेरे लिए, १०० सवेरे लिए हाँ, बादलों से उतारा गया तुम को मेरे लिए, सिर्फ़ मेरे लिए जब तक मेरी उँगलियाँ तेरे बालों से कुछ कह ना लें जब तक तेरी लहर में ख़्वाहिशें मेरी बह ना लें हाँ, मेरे पास तुम रहो, जाने की बात ना करो मेरे साथ तुम रहो, जाने की बात ना करो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:54
- Key
- 3
- Tempo
- 122 BPM