Dil Mein Ho Tum (From "Cheat India")

Lyrics

चल दिया दिल तेरे पीछे-पीछे
 देखता मैं रह गया
 कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ
 जो अनकहा सा रह गया
 मैं जो कभी कह ना सका
 आज कहता हूँ पहली दफ़ा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 ये इश्क़ की है साज़िशें
 लो आ मिलें हम दोबारा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 पहली नज़र से ही, यारा
 ♪
 सरफ़िरा सा मैं मुसाफ़िर पाँव कहीं ठहरे ना मेरे
 फिर मेरी आवारगी को आने लगे ख़्वाब तेरे
 हो, सरफ़िरा सा मैं मुसाफ़िर पाँव कहीं ठहरे ना मेरे
 फिर मेरी आवारगी को आने लगे ख़्वाब तेरे
 ये प्यार भी क्या क़ैद है, कोई होना ना चाहे रिहा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 ओ, ये इश्क़ की है साज़िशें
 लो आ मिलें हम दोबारा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 पहली नज़र से ही, यारा
 ♪
 तेरे बिन ये सारे मौसम बेरंग थे, बेमज़ा थे
 शामिल नहीं थी तू जिनमें, वो सारे पल बेवजह थे
 वो ज़िंदगी है ही नहीं, जो मैं तेरे बिना जी लिया
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 ओ, ये इश्क़ की है साज़िशें
 लो आ मिलें हम दोबारा
 दिल में हो तुम, आँखों में तुम
 पहली नज़र से ही, यारा
 पहली नज़र से ही, यारा
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:26
Key
8
Tempo
87 BPM

Share

More Songs by Armaan Malik

Albums by Armaan Malik

Similar Songs