Besabriyaan
Lyrics
रास्ते भागे पाँव से आगे ज़िंदगी से चल कुछ और भी माँगें रास्ते भागे पाँव से आगे ज़िंदगी से चल कुछ और भी माँगें क्यूँ सोचना है जाना कहाँ? जाएँ वहीं ले जाएँ जहाँ बेसब्रियाँ बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ ♪ क़दमों पे तेरे बादल झुकेंगे जब तक तुझे एहसास है जागीर तेरी, तेरा ख़ज़ाना ये तिश्नगी है, ये प्यास है क्यूँ रोकना अब ये कारवाँ? जाएँ वहीं ले जाएँ जहाँ बेसब्रियाँ बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ ♪ क्या ये उजाले, क्या ये अँधेरे दोनों से आगे हैं मंज़र तेरे क्यूँ रोशनी तू बाहर तलाशे? तेरी मशालें हैं अंदर तेरे क्यूँ ढूँढना पैरों के निशाँ? जाएँ वहीं ले जाएँ जहाँ बेसब्रियाँ बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:15
- Key
- 2
- Tempo
- 81 BPM