Tujhe Kitna Chahne Lage

2 views

Lyrics

दिल का दरिया बह ही गया
 इश्क़ इबादत बन ही गया
 ख़ुद को मुझे तू सौंप दे
 मेरी ज़रूरत तू बन गया
 बात दिल की नज़रों ने की
 सच कह रहा, तेरी क़सम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 बात दिल की नज़रों ने की
 सच कह रहा, तेरी क़सम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 इस जगह आ गईं चाहतें अब मेरी
 छीन लूँगा तुम्हें सारी दुनिया से ही
 तेरे इश्क़ पे, हाँ, हक़ मेरा ही तो है
 कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
 जिस रास्ते तू ना मिले
 उस पे ना हों मेरे क़दम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 
 दिल का दरिया बह ही गया
 इश्क़ इबादत बन ही गया
 ख़ुद को मुझे तू सौंप दे
 मेरी ज़रूरत तू बन गया
 बात दिल की नज़रों ने की
 सच कह रहा, तेरी क़सम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 बात दिल की नज़रों ने की
 सच कह रहा, तेरी क़सम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 इस जगह आ गईं चाहतें अब मेरी
 छीन लूँगा तुम्हें सारी दुनिया से ही
 तेरे इश्क़ पे, हाँ, हक़ मेरा ही तो है
 कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
 जिस रास्ते तू ना मिले
 उस पे ना हों मेरे क़दम
 तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 ♪
 तुझे कितना चाहने लगे हम
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:44
Key
11
Tempo
71 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs