Atak Gaya - Arijit Singh

4 views

Lyrics

जब चलते-चलते राह मुड़े
 जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
 जब नैन ये तोड़े rule सभी
 और खुल के कर ले भूल सभी
 भूल सभी, भूल सभी
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है (हाय)
 कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
 तू ही दिल का किनारा मेरा
 कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
 सारा ही है सहारा मेरा
 जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
 जब रात भी उजली-उजली लगे
 जब दिल को दुआ मालूम पड़े
 और धड़कन झट से boom करे
 Boom करे, boom करे
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है (हाय)
 अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
 आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
 अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
 आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
 
 जब चलते-चलते राह मुड़े
 जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
 जब नैन ये तोड़े rule सभी
 और खुल के कर ले भूल सभी
 भूल सभी, भूल सभी
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है (हाय)
 कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
 तू ही दिल का किनारा मेरा
 कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
 सारा ही है सहारा मेरा
 जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
 जब रात भी उजली-उजली लगे
 जब दिल को दुआ मालूम पड़े
 और धड़कन झट से boom करे
 Boom करे, boom करे
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
 तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
 कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है (हाय)
 अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
 आ हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
 अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
 आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:19
Key
6
Tempo
81 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs