Aaj Se Teri

1 views

Lyrics

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
 आज से मेरा घर तेरा हो गया
 ♪
 आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
 आज से मेरा घर तेरा हो गया
 आज से मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी हो गईं
 आज से तेरा ग़म मेरा हो गया
 ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
 ओ, तेरे सीने में जो दिल है
 ओ, तेरी बिजली का जो bill है
 आज से मेरा हो गया
 ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
 ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
 ओ, मेरे PIN code का number
 आज से तेरा हो गया
 ♪
 तेरे माथे
 ♪
 तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
 तेरी बाली की छुन-छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
 मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
 तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी shirt में पहनूँगा
 बस मेरे लिए तू मालपुए कभी-कभी बना देना
 आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गईं
 आज से तेरा दिन मेरा हो गया
 ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
 ओ, तेरे सीने में जो दिल है
 ओ, तेरी बिजली का जो bill है
 आज से मेरा हो गया
 ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
 ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
 ओ, मेरे PIN code का number
 आज से तेरा हो गया
 ♪
 तू माँगें सर्दी में अमियाँ, जो माँगें गर्मी में मूँगफलियाँ
 तू बारिश में अगर कह दे, "जा, मेरे लिए तू धूप खिला"
 तो मैं सूरज
 तो मैं सूरज को झटक दूँगा, तो मैं सावन को गटक लूँगा
 तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
 बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना
 आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गईं
 आज से तेरा पल मेरा हो गया
 ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
 ओ, तेरे सीने में जो दिल है
 ओ, तेरी बिजली का जो bill है
 आज से मेरा हो गया
 ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
 ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
 ओ, मेरे PIN code का number
 आज से तेरा हो गया
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:12
Key
9
Tempo
80 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs